कहो,
आपको कहाँ जाना है?
आज में खुश हैं?
भूत में कहीं जाना चाहते हैं?
या भविष्य की उड़ान लगाना चाहते हैं?
हम हैं ना,
हम ले चलेंगे, आपको वहाँ।
कुछ यादें हैं वहाँ की?
तो बताओ ना?
कुछ चेहरे याद हैं?
उनका बात करने का तरीका?
हाव, भाव, चलना, उठना, बैठना,
हँसना, गाना, खाना, प्यार से बोलना
या डाँट-डपट कर?
खुश होना या हैरान?
या किसी बात पर आँशु बहा देना?
कभी अपने खुद के
और शायद कभी आपके भी?
कभी कोई ज्ञान या सलाह देना?
और कभी?
वाद विवाद करना?
या शायद, झगड़ा भी?
जैसे कोई Time Machine?
जब चाहें, उसे चलाएँ
और अपने चाहे वक़्त पर पहुँच जाएँ?
जितनी देर चाहें रुके?
और फिर?
आगे, पीछे या आज पर
जहाँ चाहें चल दें?
This is from a prompt, from whatever has been happening since last one month or two? Online, especially on youtube.
No comments:
Post a Comment