Politics and Drama?
Modcast में आपका स्वागत है।
Mode Cast में आपका स्वागत है।
अब ये Mode Cast क्या है? ये ऐसा सा है, जैसे कुछ लोगबाग Blog को Vlog कह दें। तो कहने में कुछ भी कह दें, क्या जाता है? या शायद जाता भी है?
कास्ट मतलब जाती? कौन सी जात है, छोरे तेरी?
ताई, ठेठ Jat सूँ।
Jat Cast? या तै बड़ी भूँडी बात। किमै और cast करना ना आता तैने?
आप जिन जातियों को जानते हैं, और यहाँ जिस जाती की बात हो रही है, क्या वो एक ही हैं?
जातियों का प्रभंधन क्या है? और इनका किसी भी या कहीं के भी सिस्टम की राजनीती से क्या लेना-देना है?
कुछ-कुछ ऐसा ही, जैसा धर्मों की अफ़ीम का? ये वो चस्का है, जो आदमी खुद तो कम ही पीता या खाता है, मगर राजनीती या कहो की कहीं का भी सिस्टम, उसे जैसे जबरदस्ती पिलाने या खिलाने की कोशिश करता है? और यहाँ ये पीता और खाता से मतलब? पीटा और खा जाना समझो। जैसे शराब पीने वाले को पीटती है और अफ़ीम जैसे धार्मिक नशे खाने या लेने वाले को खा जाते हैं। उसपर इनको बताने या दिखाने वाले सन्दर्भ गलत हो जाएँ, तो क्या हो? ऐसे ही जैसे, cast गलत हो जाए?
ऐसे ही जैसे, गलत शीशे के सामने खड़े हों जाएँ? कोई भी पार्टी जिस किसी तरह की casting करती है, वो समाज उसी तरह से प्रभावित करता है। कोई भी माँ-बाप, शिक्षक या आपका आसपास आपकी जिस किसी तरह की casting करता है, आपकी ज़िंदगी भी उसी तरह से प्रभावित होने लगती है। जैसे? जानने की कोशिश करते हैं आगे पोस्ट में।
No comments:
Post a Comment