Sunday, September 21, 2025

VY-Travelogue? A Time Machine? 21

 आपको कोई काम करना है, तो पैसा तो चाहिए। अब पैसा कहाँ से आएगा? आपके पास अपना है, तो बढ़िया है। नहीं है, तो कहाँ से मिलेगा, ये पता होना चाहिए? ऐसा ही?

हकीकत ये है, की अगर कुछ करना चाहो, तो संसाधन तो बहुत हैं दुनियाँ में। तो पैसा भी कहीं न कहीं से आ ही जाएगा। हाँ। अगर आपने दुश्मन बहुत पाल रखे हों, जिस किसी वजह से, जैसे लोगों ने कोई छोटे-मोटे काँड किए हों और आपने ऐसी कोई फाइल बाहर निकाल दी हों? तो हो सकता है की आपके अपने पैसे पर भी ताला हो? वो भी illegal . अब ऐसा तो कोई काम आपने किया नहीं हुआ, की वो लीगल ताला लगा सकें। तो ऐसे में गुंडागर्दी अपने चरम पर हो सकती है। ये तो हुई किसी साधारण इंसान की बात। 

क्या हो, अगर कोई सरकार कहे, की फलाना-धमकाना काम के लिए पैसा नहीं है? तो उसे बोलो, जब पैसा ही नहीं है या कहीं से भी इक्कठा नहीं कर सकते, तो क्यों रस्ते के रोड़े से उन कुर्सियों पर जमे बैठे हो? ऐसे लोगों को रस्ता दो, जो इस काबिल हों। ऐसा ही?

या? कुछ पार्टियों की है मिलीभगत और वो आपस में बाँटकर खा रहे हैं? और जनता का फद्दू काट रहे हैं?

या? ये अम्बानी, अडानी, टाटे, बिरले कोई हों, बात एक ही है। इतना परसेंट तुम्हारा और इतना परसेंट हमारा। जनता जाए भाड़ में? जो ज्यादा चूँ चाँ करें, उनके पीछे गुंडे लगा दो। और ना माने, तो अच्छे से समझा दो, अंजाम क्या-क्या हो सकते हैं? तो ऐसे से विषयों पर अगला इंटरव्यू किसका आ रहा है? रस्ता दिखाने वाले कहाँ हैं वो? कौन कौन सी पार्टी में? अब नौटंकीबाज़ तो सारी ही पार्टियों में बैठे हैं :)                         

No comments:

Post a Comment