Interesting Concept? Time Machine?
Thank you. Knowledgeable people like you give such prompts, knowingly or unknowingly.
सुना है, हर इंसान एक मशीन है। मतलब, जितने इंसान, उतनी ही टाइम मशीन? हर इंसान रुपी मशीन को अपना भूत पता है और उससे जुडी यादें भी हैं, उसके पास। ऐसे ही आज के बारे में पता है उसे। मगर, आने वाले भविष्य में इस टाइम को लेकर जाना, उतना आसान नहीं शायद। आम इंसान के लिए तो बिल्कुल ही नहीं। मगर, जहाँ दुनियाँ भर के सिस्टम ऐसी कोशिश करें, तो वो ऐसे ही है, जैसे Reverse Gear, Reverse Transcription, Reverse Engineering आदि। हालाँकि, परिणामों के बारे में वो भी कितने आस्वस्त हो सकते हैं? क्यूँकि, इंसान एक ऐसा प्राणी है की जिसे जितना ज्यादा एनफोर्स करने की कोशिश की जाती है, खासकर, उसकी जानकारी के बावजूद और इच्छा के विरुद्ध, तो परिणाम वैसे नहीं आते, जैसे मान के चला जाता है? कुछ का कुछ बन जाता है।
No comments:
Post a Comment